Almora: Operation of Vikas Rath started, information about government schemes will be available through the film
अल्मोड़ा 12 दिसंबर 2021- सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड, देहरादून के द्वारा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार व आम जनता तक योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने के उद्देश्य से Almora में विकास रथ/एलईडी वाहन का संचालन रविवार से प्रारंभ हो गया।
विकास रथ में एलईडी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी फिल्मों के माध्यम से दी जा रही है।
रविवार को यह विकास रथ Almora के लोधिया, धारानौला, लमगड़ा व शहरफाटक पहुंचा जहां लोगों को एलईडी के माध्यम के साथ-साथ दर्पण समिति के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की नीतियों व लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके अलावा योजनाओं की जानकारी हेतु लोगों को प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया।
http://1 january से महंगी हो जाएगी tata, honda, audi समेत ये सब गाड़ियां, जानिए कितनी होंगी महंगी
यह विकास रथ लगभग 1 माह तक जनपद Almora के प्रमुख स्थानों में एलईडी व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देगा।
इस दौरान दर्पण समिति की विभु कृष्णा, सुहाना अहमद, विप्लव कृष्णा, देवेंद्र कोरंगा, आदित्य पांडे, श्वेता सिंह, दीपक पेटशाली योगिता कोरंगा आदि ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी।