Almora- एसएसजे में आनलाइन कार्यशाला जारी, वक्ताओं ने कई विषयों पर दिए व्याख्यान

अल्मोड़ा, 18 मार्च 2021सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय Almora के मनोविज्ञान विभाग व आईसीएसएसआर नई दिल्ली के संयुक्त तत्वधान में आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला जारी है।…

almora

अल्मोड़ा, 18 मार्च 2021
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय Almora
के मनोविज्ञान विभाग व आईसीएसएसआर नई दिल्ली के संयुक्त तत्वधान में आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला जारी है।

यह भी पढ़े….

Almora- सल्ट उपचुनाव (salt by-election) को लेकर जुटी भाजपा

कार्यशाला के सप्तम दिवस के प्रथम सत्र में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ. तुषार सिंह ने सह—संबंध एवं प्रतिगमन विषय पर व्याख्यान दिया।

यह भी पढ़े….

Almora— बेस अस्पताल कॉलोनी में स्वास्थ्यकर्मी ने आधी रात काटा हंगामा

द्वितीय सत्र में शोध आंकड़ों के संकलन में अवलोकन एवं साक्षात्कार का महत्व विषय पर सोबन सिंह जीना विवि की प्रति टम्टा ने तथा तृतीय सत्र में मनोविज्ञान विभाग के प्रो. पीडी भट्ट ने सांख्यिकी की अनुमानात्मक विधियां एवं उनमें प्राचल एवं अप्राचल विधियों के प्रयोग पर व्याख्यान दिया।

वही, विवि के सह पुस्तकालय एसोसिएट प्रोफेसर विभाष मिश्र ने आनलाइन साहित्य की विभिन्न विधियों प्रविधियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मधुलता नयाल, सह कार्यक्रम निदेशिका प्रो. आराधना शुक्ला, डॉ. रुचि कक्कड़, सुनीला कश्यप, विनीता पंत, रजनीश जोशी, विश्वजीत वर्मा, गीतम भट्ट, दिव्या पंत, कविता बिष्ट, मोनिका बंसल, फौजिया, आंकाक्षा जोशी आदि प्राध्यापक व कई शोधार्थी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/