काफलीखान सहयोगी
Almora- आनलाइन परिवार रजिस्टर नकल, संशोधन, जन्म-मृत्यु, सहित अनेक जो आनलाइन कार्य सीएससी केन्द्रों से होते हैं। लेकिन आनलाइन डिजिटल कार्यो में अधिकारी स्तरीय प्रमाण पत्रो में दिक्कतों के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सीएससी केन्द्रों से कार्य आनलाइन फारवर्ड हो रहे हैं। जबकि आनलाइन डिजिटल कार्य सम्बधित अधिकारी के पास जाने के बाद कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
Almora— वरिष्ठ व्यापारी मोहम्मद सलीम का निधन, शोक की लहर
इस बारे में जानकारी लेने पर सहायक विकास अधिकारी धौलादेवी शम्भू दत्त जोशी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धौलादेवी त्रिभुवन भट्ट का कहना है कि विगत् एक हफ्ते से पूरे जिले में आनलाईन डिजिटल हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे हैं जिसके चलते यह परेशानी आ रही है। यह समस्या जिलेभर में है। जिसे जिलास्तर से शीघ्र हल किया जाएगा।