अल्मोड़ा:: डेढ़ सदी पुरानी खड़ग राजकीय संग्रहालय(Museum) को दान की

Almora: One and a half century old Kharag donated to Government Museum अल्मोड़ा, 15 मई 2024, – प्रभारी निदेशक राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा डॉ0 चन्द्र सिंह…

Almora: One and a half century old Kharag donated to Government Museum


Almora: One and a half century old Kharag donated to Government Museum

अल्मोड़ा, 15 मई 2024, – प्रभारी निदेशक राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा डॉ0 चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि स्वर्गीय किशन सिंह बिष्ट, ग्राम व पोस्ट-खड़ाऊ,बाखली-पिछाड़ी अल्मोड़ा की कोरा (खड़ग/खांन्) जो कि लगभग 120 से 150 वर्ष पुरानी है, उसे उनकी इच्छानुसार उनके पुत्रों धीरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं राकेश सिंह बिष्ट द्वारा पं0 गोविन्द बल्लभ पंत, राजकीय संग्रहालय(Museum), अल्मोड़ा को दान स्वरूप भेंट की गयी।

Museum


इस अवसर पर डॉ0 चन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि इससे संग्रहालय की कलाकृतियों में समग्रता आयेगी जिससे कि पर्यटकों, दर्शकों एवं शोधार्थियों को इसकी सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही उनके द्वारा स्थानीय जनता से अपील की गयी कि जिस किसी व्यक्ति के पास इस प्रकार की कोई भी धरोहर/कलाकृति हो सकती हैं, तो वे उसे संग्रहालय को दान स्वरूप भेंट कर सकते हैं। जिसे संग्रहालय द्वारा दानदाताओं का विवरण सहित प्रदर्शित किया जायेगा।
उक्त कोरा (खड़ग/खांन्) स्वर्गीय किशन सिंह बिष्ट के बड़ी मुखानी, हल्द्वानी निवासी भतीजों वीरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं देवेन्द्र सिंह बिष्ट के माध्यम से राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा को उपलब्ध कराया गया। उक्त कोरा (खड़ग/खांन्) प्राप्त करने हेतु चन्दन सिंह जीना एवं राजकीय संग्रहालय(Museum), अल्मोड़ा से सुरेन्द्र सिंह एवं जन्मेजय तिवारी मौजूद रहे।