एनयूजे की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

एनयूजे की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

IMG 20190924 WA0303
IMG 20190924 WA0303


अल्मोड़ा। नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की अल्मोड़ा इकाई का शपथग्रहण समारोह धारानौला स्थित सिजवाली भवन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव मनोज तिवारी ने कहा कि मीडिया क्षेत्र में मापदण्डों का होना आवश्यक है।
श्री तिवारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि वह निश्पक्ष एवं इमानदारी के साथ कार्य करें। और समाज के दबे हुये मुद्दों को उजागर करने का प्रयास करें। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई|
इस अवसर पर कु0वि0 विद्यालय , योग विभागाध्यक्ष अल्मोड़ा के डाॅ0 नवीन चन्द भट्ट ने कहा कि पत्रकारों को समाचारों के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिये। निष्पक्ष और इमानदार पत्रकारिता की वर्तमान में जरूरत है। आज पत्रकारिता की वहज से ही समाज को दिशा मिल रही है। इस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है, इसलिये आप लोगों से भी यही उम्मीद की जाती है कि आप समाज को नई दिषा देते हुये कार्य करें। शपथग्रहण समारोह में नेशनलिस्ट यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने यूनियन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वर्तमान में पत्रकारों को एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बराबर भी वेतन नहीं मिलता है यहां तक कि वह जिस संस्थान में कार्य करते हैं वहाॅं उन्हें न तो मीजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशो के अनुसार वेतन मिलता है और न ही स्थायित्व मिलता है। जिस कारण उन्हें परिवार का भरण पोशण करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और उचित पारिश्रमिक दिये जाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर महिला पत्रकार कंचना तिवारी, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, एवं डीएस सिजवाली को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रचार मंत्री डाॅ मदन मोहन पाठक, अनुशासन समिति के चेयरमेन डाॅ दिनेश जोशी, जसवंत सिंह सिजवाली, जिलाध्यक्ष दरबान सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, कंचना तिवारी, गोपाल गुरूरानी, कैलाश भट्ट, डीएस सिजवाली, विनोद जोशी , मोहित अधिकारी, रजनीश पाठक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव सुरेश पाठक ने किया।