Almora— एनटीडी में फुटबॉल टूर्नामेंट 21 से

अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2021 अल्मोड़ा। (Almora) स्व. मोहन लाल वर्मा मैमोरियल 6 ए साइड फुटबॉल टुर्नामेन्ट 21 जनवरी से शुरू होगा। ज्ञात्वय है कि स्व.…

Public hearing

अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2021

अल्मोड़ा। (Almora) स्व. मोहन लाल वर्मा मैमोरियल 6 ए साइड फुटबॉल टुर्नामेन्ट 21 जनवरी से शुरू होगा। ज्ञात्वय है कि स्व. मोहन लाल वर्मा की स्मृति में यह टूर्नामेंट हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी यह टूर्नामेंट रैमजे फील्ड हीरा डुंगरी में खेला जायेगा।

Almora- सीएससी केन्द्रों में आनलाइन कार्य ठप्प, लोग परेशान

एनटीडी फुटबॉल क्लब की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्व. मोहन लाल वर्मा मैमोरियल 6 ए साइड फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटन 21 फरवरी की सांय 3:30 बजे विधानसभा उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान करेंगे तथा 1 दर्जन से अधिक टीमें भाग लेंगी।

Almora— गायत्री परिवार ने सादगी से करवाया विवाह समारोह का आयोजन


बैठक में राजू बिष्ट, सौरभ वर्मा, भुवन तिवाड़ी, मुकेश नेगी, गिरीश धवन, पंकज काण्डपाल, आबिद अली, धीरज मर्तोलिया, हीमेन्द्र मटयानी, शैलेन्द्र तिलारा, तरुण बाराकोटी, मनोज वर्मा, बिलाल खान आदि उपस्थित थे। क्ल्ब ने समस्त खेल प्रेमियों से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/