अल्मोड़ा:: पेपर लीक मामले में एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Almora: NSUI and Youth Congress leaders and workers demonstrated in paper leak case भाजपा डबल इंजन सरकार का फूका पुतला, युवा नेता गोपाल भट्ट ने…

IMG 20240625 WA0015

Almora: NSUI and Youth Congress leaders and workers demonstrated in paper leak case

भाजपा डबल इंजन सरकार का फूका पुतला, युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहा यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है,भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर है।-गोपाल भट्ट


अल्मोड़ा, 25 जून 2024- NTA की कार्यशैली को निशाना बनाते हुए, पेपर लीक मामले में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने अल्मोड़ा में प्रदर्शन कर केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला फूंका, कहा कि पेपर लीक होना भविष्य निर्माण पर जुटे युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ है।

IMG 20240625 WA0015


एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट ने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाली सरकार पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं।
केन्द्र की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।


उन्होंने कहा कि NTA पूरी तरह से निकम्मा घोषित हो चुका है एग्जाम पारदर्शी कराने का बस एक ही उपाय है NTA को प्रतिबंधित करना पड़ेगा जिस प्रकार NEET और UGC NET का पेपर लिक हुआ हैं उसकी सीबीआई जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो।


इस मौके पर एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जागेश्वर वीरेंद्र मलारा, एनएसयूआई पूर्व जिला संयोजक राहुल खोलिया, छात्र नेता अमित बिष्ट, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गोविंद प्रसाद, रवि वाणी ,छात्र सयुक्त सचिव गोलू सतवाल, कार्तिक कनवाल, अमित नेगी, मयंक कुमार, अमित कुमार, नवीन कुमार, विश्वास टम्टा, सुंदर सिंह, नारायण सिंह, दीपांशु महारा, विनोद जोशी, मनोज आर्या, आयुष सिंह, मनोज गैडा, रोहित मलारा, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह मेघा सिंह, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।