Almora- इंटर कॉलेज दौलाघट में एनएसएस शिविर का समापन

NSS Shivir

IMG 20210323 WA0007

अल्मोड़ा, 23 मार्च 2021— Almoraइंटर कॉलेज दौलाघट में 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन हो गया है। इन सात दिनों तक शिविरार्थियों ने समाज सेवा के विभिन्न आयामों की जानकारी हासिल की।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुशाल सिंह बिष्ट थे। उन्होंने सभी स्वयं सेवियों द्वारा पूर्ण निष्ठा से की गई समाज सेवा की तारीफ करते हुए शिविर (NSS Shivir) में सीखी गई बातों को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारने और इसका लाभ समाज में प्रदान करने को कहा।

NSS Shivir

कार्यक्रम अधिकारी हरेन्द्र कुमार जोशी ने शिविर की सातों दिनों की आख्या प्रस्तुत की। स्वयं सेवियों ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस पोखरियाल ने भी सभी स्वयं सेवियों को बधाई दी। सहायक कार्यक्रम अधिकारी दया लटवाल ने भी अपने विचार रखे।

यह भी पढ़े…

Almora– salt bye election पहले दिन नहीं हुए कोई नामांकन, 3 फार्म बिके

Almora- फर्जी दस्तावेजों से आर्मी में भर्ती होने का प्रयास करने वाले अभियुक्त की जमानत अर्जी खारिज, पढ़ें पूरी खबर

इस मौके पर शिक्षक दीपक सिंह नयाल, भुवन चन्द्र तिवारी, राजेन्द्र सिंह नयाल, राजेन्द्र सिंह परिहार, डा. शंकर सिंह बिष्ट, पूरन सिंह अल्मियां, ललित प्रसाद, जीवन लाल,राजू महंत, रणजीत राम, हरीश जोशी, दलीप सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw