शैल, एनटीडी स्थित न्यू इंसपिरेशन स्कूल में राजकीय महिला पाॅलीटैक्निक की छात्राओं का शिविर जारी है। शिविरार्थियों इस आवासीय शिविर के साथ जहां लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है तो वही योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के तरीके भी जान रहे है। इस शिविर में 50 छात्राएं प्रतिभाग कर रही है।
शैल स्थित इंसिपरेशन स्कूल के प्रबंधक तारू तिवारी ने छात्राओं को अपने संबोधन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। उन्होने कहा कि अनुशासन का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इस मौके पर शिविरार्थियों को योग विभाग के शिक्षक गिरीश अधिकारी ने योग और समाधि चर्चा के बारे में बताते हुए योग के अभ्यास कराएं।
इस सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन शिविरार्थियों ने नशा मुक्त भारत के नारे के साथ ग्राम शैल के पंचायतघर से पातालदेवी होते हुए धार की तूनी तक रैली निकालकर लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की। इस मौके पर राजकीय महिला पाॅलीटैक्निक की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी विजया वर्मा और सहायक मदन सिंह नेगी सहित शिविरार्थी मौजूद रहे।