विगत दो सप्ताह से मोटर मार्ग बंद होने का खामियाजा एक प्रसूता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। मोटर मार्ग के बंद होने से प्रसूता समय पर अस्पताल नही पहुंच सकी और जब उसे डोली के सहारे से अस्पताल ले जाया जा रहा था तो आधे रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। महिला की 3 वर्षीय पुत्री है और पति प्राइवेट नौकरी करता हैं।
मामला धौलादेवी विकासखण्ड का हैं। यहां गल्ली गांव निवासी 22 वर्षीय हीरा देवी पत्नी पूरन सिंह ने प्रसव पीड़ा के चलते हॉस्पिटल लाने के दौरान आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बताते चले कि भारी बारिश के कारण हनुमान मंदिर डियाराखोली रोल गल्ली मोटर मार्ग में जगह—जगह मलबा और बोल्डर आने से यह मार्ग बंद चल रहा हैै। लोक निर्माण विभाग की हीलाहवाली के चलते यह मार्ग अभी तक नही खुल सका और इसका नतीजा एक प्रसूता की मौत के रूप में सामने आया, अगर मोटर मार्ग सही हालत में होता तो महिला की जान बच सकती थी। यह मोटर मार्ग दर्जनों गांवो को जोड़ता है।
गुरुवार 28 अक्टूबर की रात गल्ली निवासी पूरन सिंह की 22 वर्षीय पत्नी हीरा देवी को प्रसव पीड़ा हुई और वह दर्द से कराहने लगी। इसके बाद उसके परिजनों ने आसपास के ग्रामीणों से मदद मांगी। सूचना मिलने पर लोग पूरन सिंह के घर पहुंचे और किसी तरह से डोली की व्यवस्था कर पैदल ही उसे धौलादेवी तक ले जाने लगे। लेकिन वह आधे रास्ते में ही पहुंचे थे कि हीरा देवी ने दम तोड़ दिया। और घर में आने वाली खुशिया मातम में तब्दील हो गयी। महिला का पति किसी प्राइवेट संस्थान में काम करता है।
गल्ली के प्रधान पति ने कहा कि हनुमान मंदिर डियाराखोली रोल गल्ली मोटर मार्ग में जगह जगह पर मलबा और बोल्डर आने से मार्ग कई जगहों पर बंद है और इस कारण से महिला को समय पर अस्पताल नही पहुंचाया जा सका और उसकी मौत हो गयी। आरोप लगाया कि दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने मोटर मार्ग की सुध नही ली और महिला को ससमय अस्पताल नही पहुंचा पाने से उसकी मौत हो गयी। उन्होंने किा कि इस बाबत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को कई बार सूचित कर मलबा हटाने का अनुरोध किया गया लेकिन मलबा नही हटा। प्रसूता की मौत के बाद से लोगों में लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली को लेकर नाराजगी है।
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आशुतोष ने मलबा साफ करने के लिये मशीने लगाये जाने की बात कही है। कहा कि भीषण बारिश के कारण यह मोटर मार्ग बंद हो गया था और इसके बाद हनुमान मंदिर रोल गल्लीमोटर मार्ग को साफ करने में मशीन लगायी हुई है। कहा कि चट्टान को काटने के लिये पौकलैंड मशीन लगायी गयी है और चट्टान कटने के बाद मोटर मार्ग खुल जायेगा।