नामांकन के पहले दिन नहीं हुए नामांकन, 5 नामांकन फार्मों की हुई बिक्री

अल्मोड़ा :- लोकसभा चुनावों के नामांकन के पहले अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कोई नामांकन नहीं हुआ अलबत्ता कुल 5 लोगो ने नामाकंन पत्र लिए| जिन…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा :- लोकसभा चुनावों के नामांकन के पहले अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कोई नामांकन नहीं हुआ अलबत्ता कुल 5 लोगो ने नामाकंन पत्र लिए|
जिन लोगों ने नामांकन लिए उसमें बहुजन समाजवादी पाटी के सुन्दर धौनी निवासी मण्डलसेरा बागेश्वर, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की द्रोपदी वर्मा निवासी बैजनाथ बागेश्वर, उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी की एडवोकेट विमला बाड़ेछीना अल्मोड़ा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदीप टम्टा निवासी लोब बागेश्वर एवं आरपीआई अठावले के महेश चन्द्र आर्य खत्याड़ी अल्मोड़ा शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि नामांकन 25 मार्च तक जारी रहेंगे |

रिटर्निंग आफिसर ने बताया कि आज की नामाकंन प्रक्रिया में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामाकंन नहीं कराया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग आफिसर सीमा विश्वकर्मा, प्रभारी अधिकारी नामाकंन मनोहर लाल, हरीश रौतेला, गिरीश मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।