Almora— बीडीओ के पिता के निधन पर जताया शोक

Almora— nidhan par shok jataya पनुवानौला अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2021(Almora) धौलादेवी के बीडीओ उम्मेद सिंह गैड़ा के पिता उदे सिंह गैड़ा व पनुवानौला के व्यापारी…

Almora

Almora— nidhan par shok jataya

पनुवानौला अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2021
(Almora)
धौलादेवी के बीडीओ उम्मेद सिंह गैड़ा के पिता उदे सिंह गैड़ा व पनुवानौला के व्यापारी किरन बिनवाल की माता लीला देवी के निधन पर शोक जताया गया।

स्व. गैड़ा 92 वर्ष के थे, वह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक थे और गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक भी रहे। क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रमों व रामलीला आयोजनों में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अच्छी खबर- गुरुड़ाबांज में लगेगी चाय फैक्ट्री (tea factory)

शोक जताने वालों में ग्राम विकास अधिकारी उमापति पांडेय, केसर बिष्ट, शम्भू दत्त जोशी, महेंद्र बिष्ट, जीवन सिंह बनौला, चंद्र शेखर कांडपाल, मृदुल भट्ट, सुब्रत रॉय, गोकुल बिष्ट, व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह, रवि बनौला, हेमंत साह, अंकित बनौला, बलवंत गैड़ा, क्षेत्र पंचायत सदस्य चौसाला पूजा गैड़ा, दीपक सुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य खोला मनीष नेगी, प्रधान कुंजा केशर नेगी समेत कई लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw