अपनी मांगो को लेकर एनएचएम कर्मियों का धरना शुरू हो गया है। एनएचएम के तहत रखें गए कर्मचारी आज यहां पाण्डेखोला स्थित सीमएओ कार्यालय में एकत्रित हुए और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले कार्यालय प्रांगण में धरना शुरू कर दिया।
इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने शासन प्रशासन पर उनकी मांगो के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
कर्मचारियों ने हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे का लाभ दिये जाने,60 वर्ष तक की सर्विस दिये जाने और आउटसोर्सिग बंद किये जाने की मांग को दोहराया। कहा कि एनएचएच कर्मचारी 7 से 9 दिसंबर तक धरना देकर सरकार से अपनी मांगो पर उचित कार्रवाही की अपेक्षा कर रहे है।
लेकिन सरकार ने उनकी मांग नही मानी तो वह अनिश्चित काल तक के लिये आंदोलन करने पर विवश होंगे।
इस दौरान दीवान बिष्ट, दीपक पंत, अंजली वर्मा,संजय जोशी,दीपक कांडपाल,मंजू जोशी,काव्या, प्रियंका, योगेश जोशी,रूचि जोशी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
अल्मोड़ा: आंदोलन की राह में एनएचएम कर्मचारी, कामकाज प्रभावित