अल्मोड़ा में कल नहीं आएगा पानी, कर लें व्यवस्था, विभाग ने की सहयोग की अपील

अल्मोड़ा:- कोसी नदी में पंपिग क्षेत्र में विद्युत लाइन में फाल्ट आ जाने के चलते दिन भर नदी से पंपिंग कार्य बाधित रहा इसका सीधा…

अल्मोड़ा:- कोसी नदी में पंपिग क्षेत्र में विद्युत लाइन में फाल्ट आ जाने के चलते दिन भर नदी से पंपिंग कार्य बाधित रहा इसका सीधा असर सोमवार को नगर की पेयजल आपूर्ति पर पड़ सकता है, सोमवार को शिवरात्रि भी है इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, मालूम हो कि कोसी नदी से लगातार पंपिग करता है तब जाकर नगर में पानी की सप्लाई हो पाती है, लेकिन बिजली में फाल्ट आने के कारण पंपिग ठप रही, जलसंस्थान के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने लोगों से सहयोग की अपील की है उन्होने कहा कि जलसंस्थान लगातार पंपिग सुचारु करने का प्रयास कर रहा है लेकिन बिजली सप्लाई दुरस्त होने पर ही पंपिग शुरू की जाएगी |