शहीदों की शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ, व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों की शहादत को याद करते हुए अल्मोड़ा व्यापार मंडल द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इस मौके…

IMG 20190220 WA0001

अल्मोड़ा : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों की शहादत को याद करते हुए अल्मोड़ा व्यापार मंडल द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की अस्मिता से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।और वीर सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी |
जाबांजो की शहादत को याद करते हुए अल्मोड़ा जिला एवं नगर व्यापार मंडल ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना हमेशा देश की रक्षा की है। ऐसे वक्त में पूरा देश शहीद सैनिकों के परिवार के साथ है। वक्ताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा से किसी भी कीमत में समझौता नहीं किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष हरेंद्र वर्मा, नगर अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, मनोज सिंह पंवार, दीपेश जोशी, मनोज वर्मा, दीपक जोशी, दीपक साह, अख्तर हुसैन, रवि रौतेला, पूरन रौतेला, शंकर जोशी, रेखा धस्माना, मनोज सनवाल, वकुल साह, गिरीश धवन समेत अनेक लोग मौजूद थे |