Almora News- टीचर ने डांटा तो घर से चली गई नाबालिग बालिका ,पुलिस ने 4 घंटे में खोजकर लौटाई परिजनों के चेहरे पर मुस्कान

टीचर की डांट से व्यथित होकर नाबालिग बालिका घर से चली गई। इसके बाद पुलिस ने मश्क्कत कर उसे 4 घंटे में खोजकर परिजनों के…

almora-news-teacher-scolded-then-the-minor-girl-left-the-house

टीचर की डांट से व्यथित होकर नाबालिग बालिका घर से चली गई। इसके बाद पुलिस ने मश्क्कत कर उसे 4 घंटे में खोजकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। मामला अल्मोड़ा नगर क्षेत्र का है।


कल यानि 18 मई की शाम 5 बजे के आसपास अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति कोतवाली पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री जो नगर के एक स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है। उसे स्कूल टीचर ने होमवर्क को लेकर डांटा था। वह स्कूल से घर आई और यूनिफार्म बदलने के बाद बिना किसी को बताए घर से चली गई है। परिजनों ने उसकी बहुत ढूंढ खोज की और उसके नही मिलने पर उसके पिता ने कोतवाली को सूचना दी।
मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा संजय पाठक ने सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बालिका की तलाश करने को कहा और खुद भी वह नगर क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ बालिका को खोजने लगे।


कोतवाली अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बालिका की सभी संभावित स्थानों, पार्क आदि में तलाश की और आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर लोगों से पूछताछ की। पुलिस टीम ने नगर के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक जगह के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह बालिका अकेले पैदल जाते हुए दिखी। पुलिस टीम ने रात 9 बजे के आसपास 4 घण्टे के अन्दर गुमशुदा नाबालिग बालिका को को अल्मोड़ा नगर के एनटीडी इलाके से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाली अल्मोडा के प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक,कांस्टेबल खुशाल राम,केशव भौत,हरीश राठौर, ता बगड़वाल,मंजू खाती,हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह शामिल थे।