Almora news:: पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में आयोजित हुआ क्विज

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला के द्वारा विद्यालय की वेबसाइट का भी विमोचन किया गया। अल्मोड़ा:: पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज…

Screenshot 2025 0327 213732


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला के द्वारा विद्यालय की वेबसाइट का भी विमोचन किया गया।

अल्मोड़ा:: पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में नागरिकता शिक्षा,संवैधानिक मूल्य एवं भारत की जानकारी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं क्विज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला उपस्थित थे। कार्यशाला में वक्ता के रूप में डाइट अल्मोड़ा से राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता हरिवंश बिष्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाअधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी छात्राओं को अपने जीवन में एक नियमित दिनचर्या के तहत पढ़ाई करने के लिए सुझाव दिए गए।उनके द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना,संविधान में निहित विभिन्न अधिकारों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी छात्राओं को दी गई।
हरिवंश बिष्ट के द्वारा संविधान में निहित समानताओं के प्रकार, उसकी गुणवत्ता जवाबदेही के विषय में जानकारी दी गई।उनके द्वारा बताया गया कि एन ई पी 2020 में भी समान व समावेशता को ध्यान में रखकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच की बात की गई है।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कनिका तिवारी, द्वितीय स्थान पर भावना चम्याल तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से गीतांजलि एवं काजल रही।खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला के द्वारा विद्यालय की वेबसाइट का भी विमोचन किया गया।
इस दौरान प उप शिक्षा अधिकारी प्रशांत कुमार चौहान,डॉ कैलाश सिंह डोलिया,हरी सिंह ढेला प्रधानाचार्य प्रीति पंत,तनुप्रिया खुल्बे, जानकी राणा,रेखा मेहता,किरण पाटनी,ममता भट्ट,भावना बिष्ट, शैलजा नयाल,मोनिका एवं छात्राएं उपस्थित रही।