Almora News:: गोविंदपुर क्षेत्र में पानी की समस्या से लोग परेशान, जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग

अल्मोड़ा:: गोविंदपुर कस्बे और इससे लगे क्षेत्र में पेयजल योजना की खामियों को लेकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई है। लंबे समय से जल आपूर्ति में…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

अल्मोड़ा:: गोविंदपुर कस्बे और इससे लगे क्षेत्र में पेयजल योजना की खामियों को लेकर ग्रामीणों ने आवाज उठाई है। लंबे समय से जल आपूर्ति में आ रही दिक्कतों और पेयजल प्रणाली की बदहाली को देखते हुए, ग्रामवासियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग की है।

ग्रामीणों के अनुसार, जल योजना के तहत कई स्थानों पर पाइपलाइन में लीकेज की समस्या बनी हुई है, बिना सर्वे की लाइन बिछाई गई, पुरानी लाइन हटा बिना प्रचुर पानी की व्यवस्था किए बगैर लाइन डाली गई और इंटेक वेल की समस्या का निस्तारण नहीं किया गया।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की है कि पाइपलाइन की मरम्मत तुरंत कराई जाए और जल टंकी की सफाई नियमित रूप से की जाए। साथ ही, उन्होंने पेयजल वितरण की निगरानी के लिए एक समिति गठित करने की मांग की है, ताकि पानी की गुणवत्ता और सप्लाई की स्थिति पर नजर रखी जा सके।
लोगों ने हवालबाग में बहुद्देश्यीय शिविर में जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया और पूर्व में 21 सितंबर को दिए ज्ञापन के प्रति भी ध्यान आकृष्ट किया और अब समस्याओं का संज्ञान ना लेने और जल वितरण व्यवस्था को ठीक नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश तिवारी, संरक्षक दिनेश बोरा ने जल्द पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है, इधर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, दिनेश मठपाल, सुरेश भंडारी मोहन भंडारी ने भी जल्द समस्या का निराकरण की मांग की है।