Almora news- श्रीकृष्णा विद्यापीठ में आयोजित हुई ओथ सैरेमनी, विद्यार्थियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

श्री कृष्णा विद्यापीठ, पाण्डेखोला अल्मोड़ा में विद्यार्थियों ने लोकतांत्रिक पद्धति से स्कूल हैड, हाउस कैप्टन एवं प्रीफैक्ट्स का चुनाव किया। कान्हा हाउस से तान्या ग्वासीकोटी…

Oath ceremony held at Sri Krishna Vidyapeeth, responsibilities assigned to students

श्री कृष्णा विद्यापीठ, पाण्डेखोला अल्मोड़ा में विद्यार्थियों ने लोकतांत्रिक पद्धति से स्कूल हैड, हाउस कैप्टन एवं प्रीफैक्ट्स का चुनाव किया।

कान्हा हाउस से तान्या ग्वासीकोटी कैप्टन,प्रियांशी बिष्ट प्रीफैक्ट,केशव हाऊस से वरुण बेलवाल कैप्टन,रक्षिता भट्ट प्रीफैक्ट,कृष्णा हाउस से प्रियंका भण्डारी कैप्टन,अश्विन बिष्ट प्रीफैक्ट,कौशल हाउस से तृप्ति् रैंसवाल हाउस कैप्टैन,दीपा जोशी प्रीफैक्ट चुने गए। स्कूल हैड की जिम्मेदारी लोकेश नेगी को दी गई। कार्यक्रम में चुने गए विद्यार्थियों के अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया। तत्पश्चात अभिभावकों ने अपने पाल्यों को बैज और टाई पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी।

Oath ceremony held at Sri Krishna Vidyapeeth, responsibilities assigned to students


विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप गुरूरानी ने चुने गए विद्यार्थियों को शपथग्रहण कराने के साथ ही सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी ममता गुरूरानी, संयोजिका दीपा जोशी, हेमा गुरूरानी, सावित्री पाण्डेय, नीमा सुयाल, नीमा भण्डारी, सुनीता फुलारा, प्रियंका मठपाल एवं हेमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।