राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज्यूड़ में एक विधिक जागरूकता शिविर मे बच्चों को कानूनी जानकारियां देने के साथ ही पौंधरोपण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में लगे विधिक साक्षरता शिविर में पैरा लीगल वालियंटर विनीता आर्या,नीमा बिनवाल ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण ,जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण, सड़क सुरक्षा के नियमों,ई-सेवा केन्द्र,ई- फाइल,ई-टू-कापी,ई-कोर्ट सर्विस, एसिड अटैक विक्टिम 2016, बाल विवाह,बाल मजदूरी,भ्रूण हत्या,लिंग परीक्षण कानून,चाइल्ड ट्रेफिकिंग आदि की जानकारी दी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पीतम्बर दत्त शर्मा ने समय—समय पर इस तरह के शिविर लगाए जाने की जरूरत जताई। शिविर के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए पौंधरोपण भी किया गया।