Almora news:जीआईसी नाई में आयोजित हुई फन विद साइंस कार्यशाला, सीनियर वर्ग में युवराज और जूनियर में दीपक रहे प्रथम

तनावमुक्त अधिगम विज्ञान को बनाता है ग्राह्य : डॉ. जगदीश प्रसाद अल्मोड़ा:: उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, देहरादून (यूसर्क) के तत्वावधान में रा० इ०…

Screenshot 2025 0327 124940



तनावमुक्त अधिगम विज्ञान को बनाता है ग्राह्य : डॉ. जगदीश प्रसाद

अल्मोड़ा:: उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, देहरादून (यूसर्क) के तत्वावधान में रा० इ० का० नाई में स्थित विज्ञान चेतना केंद्र में ‘फन विथ साइंस: बनाओ, जानो, समझो’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

    कार्यशाला संयोजक अंकित जोशी, सहायक अध्यापक विज्ञान ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना है। इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में फन के साथ विज्ञान एवं वैज्ञानिक शोध के प्रति अभिरूचि बढ़ती है। 

    मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश प्रसाद, विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर ने कहा कि हमें विद्यार्थियों को हंसते- खेलते हुए विज्ञान सिखाने की आवश्यकता है। तनावमुक्त वातावरण में विज्ञान का अधिगम करने से विद्यार्थियों की ग्रहण क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन को सरल और सुगम बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों की मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और प्रदर्शनी की सराहना की। 

    कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. पवनेश ठकुराठी ने कहा कि यूसर्क द्वारा विद्यालयों में वैज्ञानिक चेतना के विकास हेतु सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। विज्ञान को आंददायक बनाकर पढ़ाने से बच्चे जटिल वैज्ञानिक सिद्धांतों को आसानी से ग्रहण करते हैं। 

     कार्यशाला में सीनियर और जूनियर वर्ग में विद्यार्थियों की मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सीनियर वर्ग में युवराज सिंह नयाल (कक्षा-11) ने प्रथम, मानसी बिष्ट (कक्षा-9) ने द्वितीय और दीपांक बिष्ट (कक्षा-11) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि जूनियर वर्ग में दीपक भंडारी, हर्षित नयाल ने प्रथम, आदित्य बिष्ट, मानस कुमार ने द्वितीय और विकास कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मनोज भंडारी (कक्षा-11), दिशा बिष्ट (कक्षा-8) और लीला बिष्ट (कक्षा-7) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन अर्पण कुमार साह, अनीता बिष्ट और विनीता टम्टा ने किया।
कार्यशाला में गणेश चंद्र शर्मा, सोनम देवी, विनोद कुमार आर्या, निखिल बिष्ट, चंदन सिंह बिष्ट, कमला देवी, गोविंद सिंह बिष्ट, भीम सिंह रावत आदि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।