Almora news:सेवानिवृत्ति पर दीवान सिंह बिष्ट को दी गई विदाई

अल्मोड़ा,31 मई 2023 अल्मोड़ा। राजकीय टीबी क्लिनिक बेस अस्पताल अल्मोड़ा में तैनात एक्सरे तकनीशियन नगर के डुबकिया निवासी दीवान सिंह बिष्ट सेवानिवृत्त हो गए है।…

Almora news: Farewell given to Dewan Singh Bisht on retirement

अल्मोड़ा,31 मई 2023 अल्मोड़ा। राजकीय टीबी क्लिनिक बेस अस्पताल अल्मोड़ा में तैनात एक्सरे तकनीशियन नगर के डुबकिया निवासी दीवान सिंह बिष्ट सेवानिवृत्त हो गए है।

उनके सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को बेस अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने विदाई समारोह आयोजित किया। कर्मचारियों ने कहा कि बिष्ट ने 41 सालों तक विभाग में निष्ठापूर्वक काम किया। बिष्ट ने अपने सेवाकाल में चंपावत, द्वाराहाट, जिला अस्पताल अल्मोड़ा, बेस अस्पताल अल्मोड़ा मे सेवाएं दी। उनके सेवानिवृत्त होने पर सीएमओ डॉ. आरसी पंत, डॉ. एचसी गढ़कोटी, डॉ. प्रियांशु डेनियल, महेश भट्ट, कविता भट्ट, हरगोविंद रावत ने उन्हें बधाई दी।