Almora news- दर्जनों लोगों ने थामा युकेडी का दामन

उत्तराखण्ड क्रांति दल के विधायक प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी का क्षेत्र भ्रमण जारी है। इस दौरान वह लोगों की समस्याओं का जायजा लेने के साथ…

almora-news-Dozens of people joined ukd

उत्तराखण्ड क्रांति दल के विधायक प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी का क्षेत्र भ्रमण जारी है। इस दौरान वह लोगों की समस्याओं का जायजा लेने के साथ ही लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिये प्रेरित भी कर रहे है।


अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामसभा बल्टा के ग्रामीणों ने यूकेडी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी को उनकी प्रमुख समस्या पानी की समस्या के बारे में बताया, जिस पर जोशी ने ग्रामवासियों को जल्द पानी की समस्या से निदान दिलवाने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से जल्द से जल्द कार्यवाही करने का भरोसा लिया।


इस दौरान राष्टीय दलों में रह चुके दर्जनो लोगों ने भानु प्रकाश जोशी के नेतृत्व में यूकेडी की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में पवन,सौरभ, हिमांशु, सुभम, अनिल, योगेश, रोहित, सुधीर आदि शामिल रहे। वही भ्रमण कार्यक्रम में यूकेडी प्रत्याशी के साथ पार्टी उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार जोशी, जेएल टम्टा,गजेंद्र लोहिया,राजेन्द्र प्रसाद,अमन गुसांई आदि मौजूद रहे।