Almora news:: धामी सरकार का तीन साल का कार्यकाल जनता को समर्पित, भाजपा जिलाध्यक्ष ने बहुद्देश्यीय शिविरों का लाभ उठाने की अपील

अल्मोड़ा:: भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल जनसेवा व जनता सर्वोच्च की भावना को समर्पित‌…

अल्मोड़ा:: भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल जनसेवा व जनता सर्वोच्च की भावना को समर्पित‌ रहा है इसलिए तीन वर्ष के कार्यकाल के कार्यक्रम भी जनता को समर्पित‌ हैं और जन सेवा थीम के माध्यम से जनता के लिए बहुद्देश्शीय‌ शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसे लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर सभी विकासखंडों में बहुउद्देशीय शिविर एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर मौके में ही आम जनमानस की छोटी छोटी महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान करने के लिए विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहेंगे, निश्चित ही ऐसे आयोजनों से आम जनमानस को मूलभूत सुविधाएं मिलने में आसानी होगी।
जारी बयान में महेश नयाल ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए गौरव की बात है सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर जनसेवा थीम के आधार पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अल्मोड़ा स्टेडियम से किया गया,इसे लेकर कार्यकर्ताओं एवं जनता में काफी उत्साह देखने को मिला, अल्मोड़ा स्टेडियम में भारी वर्षा के बाद भी हजारों की संख्या में आए लोगों ने सरकार के कार्यक्रमों पर अपने आस्था व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया, भारतीय जनता पार्टी सभी का आभार व्यक्त करती है।
उन्होंने कहा कि सेवा थीम के आधार पर प्रत्येक विकास खंड में बहुउद्देशीय शिविर एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है शेष दिनों में बुधवार 26 मार्च को विकास खंड मुख्यालय हवालबाग,बाख़ली मैदान चौखुटिया,रा ई का खुमाड़ सल्ट,विकास खंड ताड़ीखेत व पनुवानौला धौलादेवी
में, 27 मार्च को द्वाराहाट व धौलछीना (भैसियाछाना), 28 मार्च को लमगड़ा तथा 29 मार्च‌ को सोमनाथ ग्राउंड सोमेश्वर में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा,
उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र, विभिन्न पेंशनों की स्वीकृति वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड, किसान सम्मान निधि, पशुपालन, कृषि, पर्यटन, खाद्य सुरक्षा, विद्युत, ग्राम विकास एवं पंचायती राज सहित अनेकों विभागों से संबंधित समस्याओं का वहीं पर समाधान होगा। उन्होंने अपील की कि बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की नीतियां कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु सभी लोग अपना प्रयास करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से समाज सेवियों से और स्वयंसेवी संस्थाओं से अनुरोध है कि बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इस हेतु आप सभी लोग अपना प्रयास करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करेंगे। महेश नयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का सफलतम 3 वर्ष का कार्यकाल रहा,यह कार्यकाल उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ है इस कार्यकाल में सरकार ने जनसरोकारी निर्णय लिए जो साहसिक और ऐतिहासिक हैं, उन्होंने कहा कि
उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर ‘सबको समान अधिकार’ की संकल्पना को साकार किया।

प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया
और साथ में भू कानून लाना मजबूत सरकार एव मजबूत नेतृत्व को प्रदर्शित करता है, जिससे आम जन मानस में सुरक्षा का भाव पैदा होता है

हमारी सरकार द्वारा लागू की गई पर्यटन आधारित नीतियों और राज्य में सुदृढ़ होती कनेक्टिविटी के परिणामस्वरूप पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है,
जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं, साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित संवारने का कार्य किया गया जो भविष्य‌ की सुखद राह प्रस्तुत‌ करेगा।

Leave a Reply