अल्मोड़ा :- पुलवामा में शहीद सैनिकों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया |सभी कार्मिकों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की | इस अवसर पर दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक डा. एलएम जोशी ने कहा कि शहीदों की शहादत पर शोक संवेदना के साथ ही दुग्ध संघ परिवार घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है | शोक सभा में प्रभारी एमआइएस अरुण नगरकोटी, प्रभारी वित्त डीके कांडपाल, पीएस कार्की, आरएस लटवाल, विरेन्द्र सिंह, कमला बिष्ट, डीके वर्मा, दीप चन्द्र जोशी, नवीन आर्या, रमेश बिष्ट, पुष्पा तिवारी, साधना नयाल, मनोहर सिंह, प्रकाश जोशी, ललित हरबोला, मुन्नी बिष्ट, गणेश लोहनी आदि मौजूद थे |
शहीद सैनिकों की याद में दुग्ध संघ में भी की गई शोक सभा
अल्मोड़ा :- पुलवामा में शहीद सैनिकों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया |सभी कार्मिकों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों…