अल्मोड़ा- न्यू इंसपिरेशन स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल हुआ घोषित,आज से शुरू होगा नया सत्र

एनटीडी शैल स्थित न्यू इंसपिरेशन स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल कल यानि 31 मार्च को घोषित हो गया।आज 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा…

Almora- New Inspiration School's annual examination results announced, new session will start from today

एनटीडी शैल स्थित न्यू इंसपिरेशन स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल कल यानि 31 मार्च को घोषित हो गया।आज 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है।

Almora New Inspiration Schools annual examination results announced new session will start from today

विगत दिवस आयोजित एक कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक तारू तिवारी ने बच्चों को परीक्षाफल बांटे और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होनें बताया कि 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। उन्होंने अभिवावकों से अपने बच्चों का नई कक्षा में प्रवेश कराने की अपील की, जिससे नई कक्षाएं समय पर शुरू हो सके।इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राएं, बच्चों के अभिवावक और स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टाफ मौजूद रहे।