Almora— योग के छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी निशुल्क नेट—जेआरएफ सेल: डॉ. रावत, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया आनलाइन उदघाटन

Almora – Net-JRF Cell ka uchh shiksha mantri ne kiya udghatan अल्मोड़ा, 12 जनवरी 2021योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (Almora) में स्वामी…

almora

Almora – Net-JRF Cell ka uchh shiksha mantri ne kiya udghatan

अल्मोड़ा, 12 जनवरी 2021
योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (Almora)
में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन, युवा दिवस पर निशुल्क नेट—जेआरएफ सेल का आनलाइन उद्घाटन मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की अध्यक्षता में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।

कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन चंद्र भट्ट ने कहा कि योग विज्ञान विभाग, अपने स्थापना काल से ही सामाजिक-रचनात्मक कार्यों में लगा रहा रहता है।

देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा (Almora) जहां लाहिड़ी महाशय, महात्मा गांधी, अरविंद, स्वामी सत्यानन्द सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद ने आध्यात्मिक अनुभूति की और ज्ञान प्राप्त किया है। स्वामी विवेकानंद अल्मोड़ा के इस अदभुत आध्यात्मिक वातावरण से इतना प्रभावित थे कि, वे इसे योग एवं आध्यात्मिक चेतना के केंद्र के रूप में देखना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन युवा दिवस पर योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय जनकल्याण की भावना से सम्पूर्ण भारतवर्ष के योग से जुड़े युवाओं को नेट—जेआरएफ निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ कर रहा है, जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष के 70 विश्वविद्यालयों के 667 से अधिक प्रतिभागी निशुल्क प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करेंगें।

Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) में मनाया गया सूर्य पर्व

इस मुहिम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल, देव संस्कृति विश्वविद्यालय,गुरु राम राय विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, पतंजलि विश्वविद्यालय, जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय राजस्थान, बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल, तीर्थांकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद, नालन्दा मुक्त विश्वविद्यालय बिहार, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय झारखंड, पटना विश्वविद्यालय बिहार, स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बैंगलौर, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय,महात्मा ज्योतिबाफुले जयपुर विश्वविद्यालय, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय आदि विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने कहा कि योग विज्ञान विभाग यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भीतर गुणवत्तापूर्ण अध्ययन के साथ “इदम न मम, इदम राष्ट्राय” के संस्कारों को भी सृजित कर रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि योग विज्ञान विभाग की यह पहल जहां एक ओर भारत के युवा विद्यार्थियों को एक नई दिशा देगी तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु मील का पत्थर साबित होगी वहीं दूसरी ओर यह सम्पूर्ण राष्ट्र को एकीकृत कर उनके भीतर आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं विश्व कल्याण के मार्ग को प्रसस्त करेगी।

अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने योग विभाग के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग के द्वारा समाज हेतु अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं, भविष्य में योग विज्ञान विभाग के द्वारा जो भी प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाएंगे सरकार द्वारा उनको स्वीकृति प्रदान की जाएगी। नेट—जेआरएफ सेल के समन्वयक विश्ववजीत वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. विपिन चन्द्र जोशी, डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ. भानू प्रकाश जोशी, रजनीश कुमार जोशी, चंदन लटवाल, दीपक कुमार, विद्या नेगी, मोनिका बंसल, मोनिका भैसोड़ा, रमेश कुमार, अशोक उप्रेती, लल्लन सिंह, गिरीश अधिकारी सहित सम्पूर्ण देश-भर के विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos

Almora— वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी का निधन, एनएचआई में ली अंतिम सांस