अल्मोड़ा- आपदा में सड़क खोलने में लापरवाही, डीएम ने 2 अधिकारियों का रोका वेतन

Almora – Negligence in opening the road during disaster, DM stopped salary of 2 engineers अल्मोड़ा: डीएम ने पीडब्लूडी के 2 इंजीनियरों पर कार्यवाही करते…

Almora – Negligence in opening the road during disaster, DM stopped salary of 2 engineers

अल्मोड़ा: डीएम ने पीडब्लूडी के 2 इंजीनियरों पर कार्यवाही करते हुए वेतन रोकने का आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि 3 सितम्बर को सांय 07ः27 बजे धौलछीना-शेराघाट मोटर मार्ग के सुपई बैण्ड के पास मलुवा आने से मार्ग अवरूद्ध हुआ था, जिसके सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा एवं कनिष्ठ अभियन्ता, निर्माण खण्ड लोनिवि अल्मोड़ा को अवरूद्व मोटर मार्ग को सुचारू करने हेतु सूचना से अवगत कराया गया, परन्तु सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा मार्ग को सुचारू करने हेतु तत्काल कार्यवाही ना करते हुये अत्यधिक समय लिया।


उन्होंने कहा कि संबंधितों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण उपरोक्त कार्मिकों का स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अग्रिम आदेशों तक उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये गये है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्मिकों द्वारा यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं प्रस्तुत किया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।