अल्मोड़ा:: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

अल्मोड़ा:: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में बालिका दिवस पर विद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कई सांस्कृतिक…

Screenshot 2025 0124 204836

अल्मोड़ा:: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में बालिका दिवस पर विद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाए, नृत्य किया और नाटक प्रस्तुत किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य अशोक पंत ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “बेटियां हमारे देश का भविष्य हैं। हमें उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।”
इस कार्यक्रम में छात्राओं को पुरस्कार भी दिए गए। जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
विद्यालय हमेशा से छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण विकसित करने में मदद करता है।
इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण से आए श्रीमती शोभा लोहनी और हेमा लोहनी द्वारा बालकों के अधिकार , साइबर सुरक्षा , गुड टच , बैड टच की जानकारी दी।
इस अवसर पर बच्चों ने ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई बच्चों नेअपनी अभिव्यक्ति प्रकट की ।
कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार द्वारा किया गया इस अवसर पर रश्मि पंत , गीता नेगी , ममता जोशी, गीता मुस्यूनी, माया बिष्ट, लता बिष्ट, विमला मेहता, अंजलि , हेम सती, पीयूष धोनी, रजत मेहता, भगवती देवी मौजूद थी।

Leave a Reply