Almora- 7 सितम्बर को निकलेगी माँ नंदा सुनंदा की शोभा यात्रा

अल्मोड़ा। आज नंदा देवी मंदिर एवं मेला कमेटी अल्मोड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी नंदा सुनंदा देवी मेले 2022 को भव्य व…

Almora- Shobha Yatra of Mother Nanda Sunanda will be organized on 7th September

अल्मोड़ा। आज नंदा देवी मंदिर एवं मेला कमेटी अल्मोड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी नंदा सुनंदा देवी मेले 2022 को भव्य व आकर्षक बनाने पर चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज वर्मा व संचालन सचिव मनोज सनवाल व किशन गुरुरानी ने की।

बताया गया कि इस बार का मेला 1 सितम्बर 2022 को पंचमी से शुरू होकर 7 सितम्बर 2022 को माँ की शोभा यात्रा के साथ संपन्न होगा।

इस दौरान मेले को सम्पन्न करने के लिए मेला कमेटी का गठन किया गया जिसमें मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चन्द जोशी, मेला सह संयोजक हरीश बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, सांस्कृतिक सह संयोजक कुलदीप मेर, अमित साह, कमलेश पांडे, परितोष जोशी, वैभव पांडे, अमित शाह, हिमांशु परगाई, मंदिर व्यवस्थापक नरेंद्र वर्मा, ललित पंत, मूर्ति निर्माण संयोजक रवि गोयल, सी पी वर्मा, देवेन्द्र जोशी, सलाहकार धन सिंह मेहता, किशन गुरुरानी, दिनेश गोयल, जीवन नाथ वर्मा, जीवन गुप्ता, संरक्षण के सी बाबा,आदि को शामिल किया गया।