अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल के चुनाव के लिए अगले सप्ताह से शुरु होगा सदस्यता अभियान, चुनाव संचालन समिति ने की तैयारी

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष व मुख्य चुनाव अधिकारी हरेन्द्र वर्मा कीमअध्यक्षता में हुई जिसमें व्यापारमंडल के आगामी चुनावों पर गहन विचार…

IMG 20190918 WA0203
IMG 20190918 WA0203


अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष व मुख्य चुनाव अधिकारी हरेन्द्र वर्मा कीमअध्यक्षता में हुई जिसमें व्यापारमंडल के आगामी चुनावों पर गहन विचार विमर्श किया गया| सभी सदस्यों को नियमावली की जानकारी दी गई और शीघ्र सदस्यता की रूपरेखा बनाने को कहा गया| सह मुख्य चुनाव अधिकारी किशन गुरुरानी व अनूप गुप्ता ने सभी को आवश्यक नियमों की जानकारी दी| समिति के संयोजक संजय अग्रवाल को माल रोड,लिंक रोड व लोअर माल रोड की सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी गई|मुमताज कश्मीरी को मुख्य बाजार,हरिकिशन खत्री को धारानौला व दुगालखोला तथा दिनेश मठपाल को एनटीडी,शैल बैंड एवं पांडेखोला की जिम्मेदारी दी गई| अगले सप्ताह से सदस्यता अभियान शुरु करने का निर्णय लिया गया| बैठक में हरेन्द्र वर्मा, किशन गुरुरानी,अनूप गुप्ता, संजय अग्रवाल, दिनेश मठपाल, कमल गुप्ता, हरिकिशन खत्री व मुमताज कश्मीरी ने भाग लिया| बैठक का संचालन मनीष जोशी मंटू ने किया|