व्यापार मंडल चुनाव:- महिला उपाध्यक्ष प्रत्याशी अनीता ने मांगा समर्थन,सीढ़ी चुनाव चिह्न पर मोहर लगाने की अपील

व्यापार मंडल चुनाव:- महिला उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने मांगा समर्थन,सीढ़ी चुनाव चिह्न पर मोहर लगाने की अपील

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल चुनावों में महिला उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी अनीता रावत ने प्रचार तेज कर दिया है|

रविवार को उन्होंने लोअर माल रोड़ में खत्याड़ी, पांडेखोला,धारानौला मार्ग में खगमरा, दुगालखोला में व्यापारियों के बीच संपर्क किया और पांच जनवरी को होने वाले नगर व्यापार मंडल चुनावों में सीढ़ी चुनाव चिह्न को अपना मत देने की अपील की|

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सहयोग और समर्थन की सीढ़ी उन्हें विजयश्री दिलाएगी और वह भी हमेशा की तरह व्यापारी वर्ग की हर समस्या के निराकरण के लिए तत्पर रहेंगीं|

प्रचार के दौरान उनके साथ वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश रावत सहित कई वरिष्ठ व्यापारी मौजूद थे|