Almora- नगर पालिका ने 6 पशु पालकों का किया चालान, पालतु मवेशियों को आवारा छोड़ने पर हुई कार्रवाई

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में पालतु जानवरों को आवारा छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ अब नगर पालिका ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार…

Almora- Preparations started to send stray cattle to Bajpur Gaushala

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में पालतु जानवरों को आवारा छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ अब नगर पालिका ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार को पालिका ने 6 पशुपालकों को 12 हजार रुपये के चालानी कार्रवाई के नोटिस जारी किए हैं। ईओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पशुपालक अपने पशुओं को नगर में आवारा न छोड़ें।

बताते चलें कि अल्मोडा नगर की माल रोड, लोअर माल रोड समेत धारानौला क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा पशु घूमते हुए हमेशा दिखाई देते हैं। ऐसे में आए दिन कई दोपहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं। कई बार आवारा जानवरों के बीच सड़क पर लेटने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। अब इस समस्या पर नगर पालिका ने कारवाई शुरू करते हुए पहले दिन ही 6 पशुपालकों के चालानी नोटिस जारी किए है और लोगों से अपील है कि वो अपने पालतु जानवरों को नगर में आवारा न छोड़ें, ऐसा करने पर पशुपालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।