Almora- नरेंद्र नाथ गोस्वामी के निधन पर जताया शोक

अल्मोड़ा, 25 मई 2021- डे केयर संस्था और पेंशनर्स आर्गनाइजेशन अल्मोड़ा (Almora) के वरिष्ठ सदस्य वन दरोगा पद से सेवानिवृत्त नरेन्द्र नाथ गोस्वामी के आकस्मिक…

journalist pramod Dwivedi

अल्मोड़ा, 25 मई 2021- डे केयर संस्था और पेंशनर्स आर्गनाइजेशन अल्मोड़ा (Almora) के वरिष्ठ सदस्य वन दरोगा पद से सेवानिवृत्त नरेन्द्र नाथ गोस्वामी के आकस्मिक निधन पर डे केयर संस्था तथा पेंशनर्स आर्गनाइजेशन ने वर्चुवल शोक सभा का आयो​जन किया। इस दौरान उन्हें श्रृद्धांजलि दी।

यह भी पढ़े….

Almora- कांंग्रेस नगर अध्यक्ष ने कोरोनाकाल में महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग उठाई

बैठक में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ सदस्यों ने नरेन्द्र नाथ गोस्वामी की मृत्यु को संगठन के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। डे केयर के अध्यक्ष हेम जोशी ने कहा कि नरेन्द्र नाथ गोस्वामी सामाजिक रुप से डे केयर संस्था के कार्यो से हमेशा जुड़े रहे एवं सक्रिय रूप से भाग लेते थे।

इस दौरान सदस्यों ने ईश्वर से पुण्य आत्मा की शांति तथा उनके परिवार को इस असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

यह भी पढ़े….

Almora- पूर्व विधायक पहुँचे कोविड हॉस्पिटल, मरीजो के लिए दिए इलेक्ट्रिक कैटल, फल दूध

शोक सभा में डे केयर के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुण पंत, नवीन पाठक, आनन्दबल्लभ लोहनी, आनन्द सिह बगडवाल, लक्ष्मण सिंह एठानी, चन्द्र मणी भट्ट, प्रताप सिंह सत्याल, डॉ. जे सी दुर्गापाल, गोकुल सिह रावत, आनन्द सिह एरी, आशा कर्नाटक, रीता दुर्गा पाल, सुनयना मेहरा, श्याम सिंह रावत, पूरननाथ गोस्वामी, हरी नाथ गोस्वामी, एम सी काण्डपाल, हरीश चन्द्र जोशी, गिरीश जोशी, नरेंद्र नाथ गोस्वामी, प्रयाग दत्त सनवाल, मोहन सिह नयाल, गीता बिष्ट, पूरन लाल साहब, गिरीश मल्होत्रा, मथुरा दत्त मिश्रा, पुष्पा कैडा, जी डी कोठारी, नरेंद्र प्रसाद, बसन्त पंत सहित संस्था के समस्त सदस्य सम्मिलित हुए।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos