अल्मोड़ा, 23 जनवरी 2025
जनपद अल्मोड़ा के नागरिकों ने आज अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए निकाय चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छुटपुट घटनाओ को छोड़ दे तो पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इस चुनाव में कुल 63.78% मतदान दर्ज किया गया।
अल्मोड़ा नगर निगम में 61.99% वोटिंग हुई, जबकि चिलियानौला नगरपालिका में यह आंकड़ा 65.64% तक पहुंचा। द्वाराहाट नगर पंचायत ने सबसे ज्यादा 68.59% मतदान का रिकॉर्ड बनाया, वहीं नगर पंचायत भिकियासैंण में 61.43% और चौखुटिया नगर पंचायत में 61.26% मतदान दर्ज किया गया।
जिला प्रशासन ने इस चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था, और मतदाताओं ने बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग किया।हालांकि शाम को पुराने कलेक्ट्रेट में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए,दोनों पक्षों में गुत्थम—गुत्था होने के बाद पुलिस बल ने दोनों को बाहर निकाला,इसके बाद ही मामला शांत हो सका।
चुनाव के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान के लिए लोग घरों से बाहर निकलने लगे थे और शाम होते होते जिले में कुल 63.78 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।