Almora Municipal Election: BJP’s Ajay Verma Wins Mayor Post
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी अजय वर्मा ने जीत हासिल कर ली है। हालांकि, इस जीत की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
अंतिम दौर की मतगणना में अजय वर्मा को 2273 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को 2293 वोट प्राप्त हुए। तीसरे दौर की मतगणना में अजय वर्मा ने 2474 मतों की बढ़त बनाई थी। चौथे और अंतिम दौर के बाद अजय वर्मा ने 2254 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया।
इससे पहले तीसरे दौर की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी को 6811 वोट, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 4337 वोट प्राप्त हुए थे। अंतिम नतीजों की खुशी से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के आसपास जश्न मनाना शुरू कर दिया है।