अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव: हनुमान मंदिर वार्ड से वैभव पांडे की जीत

अल्मोड़ा: हनुमान मंदिर वार्ड से कांग्रेस के संगठन महामंत्री वैभव पांडे ने नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज की है। इससे पहले, धूनी मंदिर वार्ड…

Delay in Student Union Elections: Anti-Student Policy of Government - Vaibhav Pandey

अल्मोड़ा: हनुमान मंदिर वार्ड से कांग्रेस के संगठन महामंत्री वैभव पांडे ने नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज की है।


इससे पहले, धूनी मंदिर वार्ड और नर्मदेश्वर वार्ड में भाजपा के प्रत्याशी जीत चुके हैं।हालांकि कांग्रेस ने पार्षद पद पर किसी को भी टिकट नही दिया और केवल मेयर पद पर ही प्रत्याशी उतारा था। वैभव छात्र संघ उपसचिव भी रह चुके है।


कड़ी टक्कर और परिणाम का इंतजार:
नगर निगम चुनाव में इस बार कुल 16,457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना प्रक्रिया अभी जारी है, और हर वार्ड से आ रहे नतीजे चुनावी तस्वीर को नया रूप दे रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के बीच मेयर पद के लिए सीधी टक्कर बनी हुई है।

Leave a Reply