अल्मोड़ा नगर निगम चुनाव: राम शिला वार्ड से निर्दलीय नवीन आर्या की जीत, हीराडुंगरी से एकता वर्मा जीती

अल्मोड़ा नगर निकाय चुनाव में राम शिला वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार नवीन आर्या ने नगर निगम चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, हीराडुंगरी…

BIG BREAKING: PM Modi again receives death threat, police begins investigation

अल्मोड़ा नगर निकाय चुनाव में राम शिला वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार नवीन आर्या ने नगर निगम चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, हीराडुंगरी वार्ड से एकता वर्मा ने जीत दर्ज की है।


नगर निगम चुनाव में कुल 16,457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

मतगणना के शुरुआती चरण में पोस्टल बैलेट के नतीजे सामने आए हैं, जिसमें भाजपा ने बढ़त हासिल की है। भाजपा को पोस्टल बैलेट में 13 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 8 वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा, 3 मत अवैध घोषित कर दिए गए और 1 मत नोटा के पक्ष में गया।


नगर निगम अल्मोड़ा के लिए 23 जनवरी को हुए चुनाव में कुल 16,457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें 8,003 महिलाएं, 8,452 पुरुष और 2 अन्य वर्ग के मतदाता शामिल थे। मतदान का प्रतिशत 62% रहा था।


कड़ी टक्कर
नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। वहीं, पार्षद पद के लिए 150 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
मतगणना केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात है और हर टेबल पर 40 कर्मचारी मतगणना में जुटे हुए हैं। शुरुआती रुझान आने के साथ ही प्रत्याशी और समर्थकों में उत्सुकता बढ़ गई है। चुनाव के नतीजे आने तक सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि अल्मोड़ा नगर निगम की कमान किसके हाथ जाएगी।

Leave a Reply