अल्मोड़ा :: नगर निगम चुनावों में तीसरे दौर की मतगणना के बाद भाजपा के अजय वर्मा को 6811 जबकि कांग्रेस के भैरव गोस्वामी को 4337 मत मिले हैं। अजय वर्मा 2474 मतों से आगे हैं। अभी चौथे और अंतिम दौर की मतगणना होनी हैं। परिणाम की आहट की खुशी से मतगणना केन्द्र के आसपास भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने लगी है।
निर्दलीय उम्मीदवार अमन अंसारी को 27 वोट मिले हैं, और कुल 88 वोट NOTA को मिले हैं। रद्द मतों की संख्या 307 रही। चौथे और अंतिम दौर की मतगणना अभी बाकी है।
अल्मोड़ा नगर निगम: तीसरे राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी को 2474 मतों की बढ़त
अल्मोड़ा :: नगर निगम चुनावों में तीसरे दौर की मतगणना के बाद भाजपा के अजय वर्मा को 6811 जबकि कांग्रेस के भैरव गोस्वामी को 4337…