Almora Municipal Corporation: BJP candidate has lead of 2474 votes after third round
अल्मोड़ा :: नगर निगम चुनावों में तीसरे दौर की मतगणना के बाद भाजपा के अजय वर्मा को 6811 जबकि कांग्रेस के भैरव गोस्वामी को 4337 मत मिले हैं। अजय वर्मा 2474 मतों से आगे हैं। अभी चौथे और अंतिम दौर की मतगणना होनी हैं। परिणाम की आहट की खुशी से मतगणना केन्द्र के आसपास भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ने लगी है।