अल्मोड़ा नगर निगम :: एक सीट के 6 तलबगार, 154 पार्षद प्रत्याशियों ने भी खेला दांव

अल्मोड़ा :: अल्मोड़ा नगर निगम में अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।इसमें कांग्रेस से भैरव गोस्वामी, बीजेपी से अजय वर्मा ने नामांकन…

Screenshot 2024 1231 130619


अल्मोड़ा :: अल्मोड़ा नगर निगम में अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।
इसमें कांग्रेस से भैरव गोस्वामी, बीजेपी से अजय वर्मा ने नामांकन किया। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बीजेपी से बगावत करने वाले मनोज वर्मा व विनोद गिरी,कांग्रेस से बगावत कर अमन अंसारी व मदन मोहन वर्मा सहित कुल 6 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया है।
पार्षद पद पर कुल 154 नामांकन हुए हैं।

इधर चिलियानौला रानीखेत पालिका के लिए अध्यक्ष पद पर कुल 8 नामांकन हुए हैं जबकि
सभासद के लिए 20 ने नामांकन किया है।

नगर पंचायत भिकियासैंण में अध्यक्ष पद पर 10 तथा सभासद पदों के लिए 13 नामांकन हुए हैं।
जबकि द्वाराहाट नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कुल 5 लोगों ने अपना नामांकन किया है।सभासद पद पर 14 नामांकन हुए हैं।
चौखुटिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर 3 और
सभासद बनने को विभिन्न वार्डों से 17 नामांकन हुए है। असली और वास्तविक तस्वीर नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद सामने आएगी।