Almora – अग्रवाल बंधुओ की माता का निधन,रुद्रपुर में ली अंतिम सांस

नगर के वरिष्ठ व्यापारी नर्मदा शंकर अग्रवाल और गिरजा शंकर अग्रवाल की माता (98) का निधन हो गया है। उनकी माता शांति देवी ने अपने…

Almora - Mother of Agarwal brothers passed away, took her last breath in Rudrapur

नगर के वरिष्ठ व्यापारी नर्मदा शंकर अग्रवाल और गिरजा शंकर अग्रवाल की माता (98) का निधन हो गया है। उनकी माता शांति देवी ने अपने बड़े पुत्र के रुद्रपुर स्थित आवास में आज सुबह 8 बजे अंतिम सांस ली।

Uttarakhand Election 2022 : कर्णप्रयाग सीट से चुनाव मैदान में हैं आंदोलनकारी इन्द्रेश (indresh-maikhuri)

उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे रुद्रपुर स्थित आवास से रुद्रपुर शमशान घाट को प्रस्थान करेगी। शांति देवी के निधन पर अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल ने उनके शोक व्यक्त करने के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की हार्ट अटैक से मौत


शोक जताने वालो में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह, राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, अनीता रावत,मयंक बिष्ट,कार्तिक शाह,अमन नज्जोन, राहुल बिष्ट, शहजाद कश्मीरी,भुवन वर्मा,प्रकाश रावत,बलवंत राणा,राजेश शाह, सुपथ वर्मा आदि शामिल है।