Almora- सोमेश्वर के लोद में फंसे हैं आधा दर्जन से अधिक वाहन मदद का इंतजार

Almora

Almora

Almora:: More than half a dozen vehicles are stuck in the load of Someshwar, waiting for help

सोमेश्वर,19 अक्टूबर 2021— लोद सोमेश्वर मार्ग में लोध के समीप मलबा आ जाने से सड़क अवरुद्ध है। सड़क बंद हो जाने के कारण यहां आधा दर्जन के करीब वाहन फंसे हुए हैं।


फोन कर इन लोगों ने बताया कि वह यहां सुबह 11 बजे से फंसे हुए हैं और फिलहाल उन्हें मदद का इंतजार है। सड़क पर मलबा गिरा हुआ है बिना मलबा हटाए वाहन नहीं निकल सकते हैं।