अल्मोड़ा, 14 नवंबर 2021
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सल्ट के विधायक महेश जीना के गनर को अल्मोड़ा (Almora) के एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच रानीखेत के सीओ को सौंपी गयी है।
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अल्मोड़ा पंकज कुमार भट्ट ने कॉन्स्टेबल आनंद सिंह नेगी को निलंबित कर दिया है,साथ ही इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रानीखेत को सौंपी है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में एक व्यक्ति लोगों के साथ मारपीट और धमकाते हुए नजर आ रहा था। वीडियो में वह धमकाते हुए लोगों से यह कह रहा है कि ”मैं मुरादाबाद का रहने वाला हूं और पूर्व में 302 के तहत जेल भी जा चुका हूं। इसलिए मुझे हल्का मत समझना.” यही नहीं एक अन्य वीडियो में वह लोगों के साथ मारपीट करता हुआ भी नजर आ रहा है गाली गलौज के शब्द भी वीडियो में हैं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने उक्त वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति को विधानसभा विधायक के गनर का बताते हुए पुलिस के आलाधिकारियों को पत्र भी लिखा था।
रावत ने कहा था कि यह वीडियो विधायक के गनर का है। अब एसएसपी ने उस गनर को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सल्ट के विधायक महेश जीना के गनर का है और यह वीडियो 28 अक्टूबर का बताया जा रहा है। उस दिन सल्ट विधायक महेश जीना और बीजेपी नेता गिरीश कोटनाला के बीच विवाद का मामला सामने आया था, उस वक्त दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले के आरोप लगाए थे।
यह था वायरल हुआ वीडियो
अब यह वीडियो सामने आने के बाद विधायक के गनर पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल सवाल अपनी जगह पर है क्या 302 के आरोप में जेल जाने वाला पुलिस(police) में भर्ती हो सकता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पुलिस विभाग के डीआईजी को पत्र लिखकर जांच व कार्रवाई की मांग की थी।