Almora: MLA Tiwari will protest in Kwarab tomorrow in protest against the bad condition of the road
अल्मोड़ा: कल 24 अक्टूबर को क्वारब रोड की दुर्दशा को लेकर विधायक मनोज तिवारी और कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे से क्वारब में धरना देंगे।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेनन्द्र भोज ने बताया की क्वारब के समीप सड़क की यह बदहाल हालत अनदेखी और लापरवाही के चलते हुई है अब यह सड़क खतरनाक हो गई है लेकिन जिम्मेदार अभी भी लापरवाह बने हुए हैं।