अल्मोड़ा दुग्ध संघ जल्द लेकर आएगा,तीसरी मिल्क एटीएम,तैयारियां पूरी

Almora Milk Union will bring soon, third milk ATM, preparations complete

milk atm


उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दुग्ध संघ अपने सेवित क्षेत्र अल्मोड़ा बाजार में ही जल्द तीसरा मिल्क एटीएम उतारने की योजना बना रहा है। दुग्ध संघ के दो मिल्क एटीएम पहले से ही कार्यरत है और सफलता से कार्य कर रहे हैं। अभी तक दोनों एटीएम करीब 500 की भंडारण क्षमता के साथ ​दूध और अन्य उत्पादों की बिक्री करते हैं लेकिन अब बढ़ती मांग के चलते दुग्ध तीसरा और अधिक भंडारण क्षमता करीब 1000 लीटर तक के वाहन को लाने की योजना बना रहा है। इसके बाद दुग्ध संघ की पहुंच और अधिक लोगों तक हो जाएगी।
दुग्ध संघ की यह योजना लोगों को ताजा और शुद्ध दूध पहुंचाने के साथ पॉलीथीन के इस्तेमाल को अपनी ओर से कम से कम करने के निर्णय के तहत बनाई जा रही है। तीनो एटीएम बाजार में चलने लगेंगे तो एक साथ दो हजार लीटर दूध बाजार में उपलब्ध हो जाएगा जो पॉलीथीन पैकिंग में नहीं होगा। इसके अलावा लोगों को अपनी जरूरत और धनराशि के अनुसार दूध उपलब्ध हो जाएगा। क्योंकि इस एटीएम से जितनी जरूरत हो उतनी धनराशि का दूध क्रय किया जा सकता है। दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक डा. एलएम जोशी ने बताया कि इस योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है जल्द ही तीसरा एटीएम जनता की सेवा के लिए उपलब्ध होगा।

file photo milk atm