अल्मोड़ा दुग्ध संघ बोर्ड निलंबित, यह हैं आरोप

Almora Milk Union Board suspended, these are the allegations अल्मोड़ा, 01 फरवरी 2023- अल्मोड़ा दुग्ध संघ की प्रबंध समिति को निलंबित कर दिया है।बताया जा…

Almora Milk Union Board suspended, these are the allegations

अल्मोड़ा, 01 फरवरी 2023- अल्मोड़ा दुग्ध संघ की प्रबंध समिति को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए शासन ने निलंबन का निर्णय लिया है। फिलहाल अल्मोड़ा सीडीओ को दुग्ध संघ का प्रशासक नियुक्त किया गया है।

अल्मोड़ा दुग्ध संघ की प्रबंध समिति को कार्यकाल पूरा होने से पहले निलंबित कर दिया है।
अनियमित्ताओं की शिकायत के बाद दुग्ध संघ प्रबंध समिति को निलंबित कर दिया गया है। 15 सदस्यीय प्रबंधन समिति में 10 निर्वाचित और 5 मनोनीत सदस्य हैं।


करीब 5 महीने पहले अल्मोड़ा दुग्ध संघ की प्रबंध समिति पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने शासन से शिकायत की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने जांच के आदेश दिये। इसके बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच की गई। जांच कमेटी ने मामले की पड़ताल कर रिपोर्ट दुग्ध विकास निदेशक हल्द्वानी संजय खेतवाल को सौंपी।


निदेशक की ओर से प्रथम दृष्टया प्रबंध समिति की तरफ से वित्तीय अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। जिसके चलते प्रबंध समिति को निलंबित कर दिया है। मामले की विस्तृत और गहनता से जांच की जाएगी। जांच पूरी होने तक समिति सस्पेंड रहेगी। इस दौरान सीडीओ अंशुल सिंह दुग्ध संघ के प्रशासक रहेंगे।