इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़ें
राइजिंग स्टार की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट कृपाल ने लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की टीम ने 4.5 ओवर में 3 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
उद्घाटन मैच में विपिन भट्ट, दीवान सिंह, नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रत्येक पांडे, अजीत कार्की, हरीश कनवाल, मनोज सिंह पंवार, गिरिराज साह, अंकित पांडे, दीपक तिवारी, प्रदीप बिष्ट,दीपक वर्मा, मोहन देवली, सूरज वाणी, कैलाश वाणी, राहुल कनवाल, प्रशांत टम्टा, दीप चंद जोशी, विशाल कनवाल, वीरेंद्र आर्य, नीरज तिवारी, आशीष भारती, पुष्कर सिंह बिष्ट, भगवत मेर, गोपाल मेर, पवन गुसाईं, हैरी प्रकाश , उज्जवल, सोनू गोस्वामी आदि मौजूद थे.