अल्मोड़ा में शुरु हुआ रोहित वाणी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट,राइजिंग स्टार ने जीता उद्घाटन मैच

अल्मोड़ा में शुरु हुआ रोहित वाणी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट,राइजिंग स्टार ने जीता उद्घाटन मैच

IMG 20200119 WA0028

IMG 20200119 WA0034

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- विक्टोरिया गोल्डन परिवार की ओर से स्वर्गीय रोहित वाणी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज जीआईसी. मैदान में हुआ.
इसे भी पढ़ें

मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि रौतेला व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, सुरेंद्र मेहरा, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, जिला सहकारी बैंक के निदेशक विनीत बिष्ट द्वारा किया गया.

IMG 20200119 WA0033

वक्ताओं ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेलभावना को सर्वोपरि रखते हुए लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया.

IMG 20200119 WA0029

उद्घाटन मैच राइजिंग स्टार व मंगल नाइन के बीच खेला गया.राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया.

इसे भी पढ़ें

निर्धारित 10 ओवर में मंगल नाइन की टीम ने 7 विकेट खोकर 60 रन बनाए .
राइजिंग स्टार की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट कृपाल ने लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की टीम ने 4.5 ओवर में 3 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

IMG 20200119 WA0028

राइजिंग स्टार की ओर से सर्वाधिक 35 रन विनोद ने बनाए. मैन ऑफ द मैच विनोद रहे. मैच में अंपायर की भूमिका में गौरव आर्य व भगत रावत, स्कोरर राहुल चौहान रहे.
उद्घाटन मैच में विपिन भट्ट, दीवान सिंह, नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष प्रत्येक पांडे, अजीत कार्की, हरीश कनवाल, मनोज सिंह पंवार, गिरिराज साह, अंकित पांडे, दीपक तिवारी, प्रदीप बिष्ट,दीपक वर्मा, मोहन देवली, सूरज वाणी, कैलाश वाणी, राहुल कनवाल, प्रशांत टम्टा, दीप चंद जोशी, विशाल कनवाल, वीरेंद्र आर्य, नीरज तिवारी, आशीष भारती, पुष्कर सिंह बिष्ट, भगवत मेर, गोपाल मेर, पवन गुसाईं, हैरी प्रकाश , उज्जवल, सोनू गोस्वामी आदि मौजूद थे.