अल्मोड़ा:: युवा नेता अधिवक्ता गोपाल भट्ट ने मंगलता त्रिनैली अंतर्गत क्षतिग्रस्त रोड का मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि मेंटिनेंस के नाम पर pmgsy विभाग का ठेकेदार काम नहीं कर रहा हैं उसकी पेमेंट रोकी जाए था नया ठेकेदार नियुक्त हो विभाग द्वारा बिल्कुल कार्य नहीं किया जा रहा है विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही हो ।
उन्होंने यह मांग भी की कि बिजली विभाग की लापरवाही से कटोंजिया गांव के व्यक्ति को करंट लगा अस्पताल में भर्ती मरीज को विभाग मुआवजा दे तथा पूरी लाइन ठीक किया जाय ।
साथ ही उन्होंने गैस सर्विस एजेंसी लोगों को क्षेत्र में कम से कम महीने में एक दिन गाड़ी लगाके गैस वितरित करे तथा चरचालिखान से कटोजिया जामड़ी तक शासन स्तर से रोड स्वीकृत हो लंबे समय से लंबित जौलबाज थीकलना मोटर मार्ग का डामरीकरण हो, एरीखान से त्रिनेली के बीच पीएचसी हॉस्पिटल खोला जाए आदि मागों को लेकर ज्ञापन दिया ।
गोपाल भट्ट ने कहा मूलभूत समस्याओं का निराकरण न होने की दशा में प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
इस दौरान उनके साथ गोविंद प्रसाद, संतोष कुमार, विनोद कुमार, गौरव सिंह आदि मौजूद रहे।
Almora:: मंगलता- त्रिनैली की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन को दिया ज्ञापन
अल्मोड़ा:: युवा नेता अधिवक्ता गोपाल भट्ट ने मंगलता त्रिनैली अंतर्गत क्षतिग्रस्त रोड का मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की।उन्होंने आरोप लगाया कि मेंटिनेंस…
