Almora: सभासद मोनू ने वार्ड की समस्यायों से अधिकारियों को कराया अवगत

Almora: Member Monu apprised the officials about the problems of the ward अल्मोड़ा, 16 अप्रैल 2022- Almora के लक्ष्मेश्वर वार्ड में सफाई एवं डोर-टू-डोर सूखा…

IMG 20220416 WA0031

Almora: Member Monu apprised the officials about the problems of the ward

अल्मोड़ा, 16 अप्रैल 2022- Almora के लक्ष्मेश्वर वार्ड में सफाई एवं डोर-टू-डोर सूखा एवं गीला कूड़ा एकत्रीकरण (Door-to-door dry and wet waste collection) के लिए पांडेखोला,जाखन देवी, धार की तूनी एवं रानीधारा में जिला पंचायत राज अधिकारी अल्मोड़ा गोपाल सिंह अधिकारी एवं सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा भ्रमण किया गया।


यह भ्रमण 15 अप्रैल को जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत किया गया था।


इस मौके पर Almora सभासद द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक समस्याओं एवं सुझाव द्वारा अवगत कराया गया।

Almora
इस मौके पर Almora सभासद द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक समस्याओं एवं सुझाव द्वारा अवगत कराया गया


उन्होंने कूड़े की समस्या,बन्द नालियों की समस्या,आवारा जानवरो,बन्दरों की समस्या आदि समस्या से अवगत कराया गया।


अमित साह मोनू ने बताया कि जिस के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा समस्या समाधान हेतु आगामी सप्ताह में उपरोक्त संदर्भ बैठक लक्ष्मेश्वर वार्ड में पर्यावरण मित्रों के साथ की जाएंगी एवं जनता की समस्याओं के लिए भी वार्ता की जाएगी।
इस भ्रमण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी अल्मोड़ा गोपाल सिंह अधिकारी, लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू),निरीक्षक पंचायत उद्योग जिला पंचायत राज कार्यालय मनोज वर्मा उपस्थित रहे।